Home » सेक्स टिप्स » मेरी पत्नी मुझसे सेक्स नहीं करना चाहती है क्या करें?

मेरी पत्नी मुझसे सेक्स नहीं करना चाहती है क्या करें?

अभी मेरी शादी के हुए २० दिन हुए है मैं २८ साल का हु और मेरी पत्नी २६ साल की है, सुहागरात के दिन सेक्स नहीं हो पाया, फिर मैं दूसरे दिन भी कोशिश की पर वो नहीं मानी, फिर मैंने उससे पूछा की तुम ऐसा क्यों कर रही हो मुझे बताओ क्यों की शादी के बाद सेक्स प्राकृतिक और नार्मल होता है पर वो कुछ ना कुछ बहाना बनाती है जो की मेरे हिसाब से सही नहीं होता है, फिर वो बोली की जब हमलोग हनीमून के लिए जायेगे तब सेक्स करेंगे, मैंने कहा ये अच्छी बात है फिर हमने गोवा के लिए प्लान किया और ४ दिन का पैकेज लिया, पर वो वह भी राजी नहीं हुयी, और मैंने सेक्स नहीं किया, फिर मैंने उससे कहा की देखो आज के बाद मैं तुम्हे सेक्स के लिए नहीं कहुगा जब तुम्हारी मर्ज़ी होगी तभी करूंगा.

आज २० दिन हो गए है आज तक मैंने सेक्स सुख नहीं लिया है, क्या मेरी पत्नी को कुछ बीमारी है या कोई और वजह है, मैं बहुत ही परेशान हु, कृपया मुझे अपनी राय दे, मैं क्या करू वो सेक्स के लिए राजी हो जाये क्यों की शादी के बाद बिना सेक्स का क्या ज़िंदगी है, आप रीडर मेरी भावनाओ को समझे और उचित सलाह दे, आप का बहुत शुक्रगुज़ार रहुगा.

धन्यवाद

रमेश शुक्ला

Comments are closed.