Home » सेक्स टिप्स » सेक्स के बाद योनि में जलन, सूजन और फुंसी के घरेलू इलाज

सेक्स के बाद योनि में जलन, सूजन और फुंसी के घरेलू इलाज

Vagina Infection after sex : जिस तरह आपके सभी बॉडी पार्ट्स को खूबसूरत और किसी भी तरह की समस्या से बचाने के लिए साफ़ सफाई जरुरी होती है। उसी तरह आपकी योनि की साफ़ सफाई भी जरुरी होती है, क्योंकि यह भी आपके शरीर का एक नाजुक हिस्सा होता है। और यदि आप इसकी साफ़ सफाई का अच्छे से ध्यान नहीं रखते है तो इसके कारण आपको वजाइनल इन्फेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। खासकर सेक्स करते समय इस बात का आपको दुगुना ध्यान देना पड़ता है।

क्योंकि सेक्स करते समय यदि आप साफ़ सफाई नहीं रखते है तो इसके कारण योनि में बैड बैक्टेरिया के बढ़ने का खतरा रहता है। जिसके कारण आपको खुजली, जलन व् सूजन के साथ कई बार फुंसी जैसे दाने भी होने लगते है। और ऐसा होने के कारण आपको यूरिन पास करने में भी परेशानी हो सकती है। सेक्स सम्बन्ध शादीशुदा जिंदगी का एक अहम अंग होता है। ऐसे में आपको बेहतर सम्बन्ध बनाने के लिए अपनी योनि की अच्छे से साफ़ सफाई करनी चाहिए।

और उसके बाद यदि आप पीरियड्स के दौरान भी सेक्स करते है तो इस बात का आपको दुगुना ध्यान रखना चाहिए।  क्योंकि उस समय इन्फेक्शन फैलने का खतरा ज्यादा होता है। साथ ही यदि आपको वजाइना इन्फेक्शन हो जाता है तो इसके कारण आपके पार्टनर को भी संक्रमण होने का खतरा रहता है। और ज्यादातर महिलाएं शर्म के कारण इस परेशानी को किसी से शेयर भी नहीं करती है। जिसके कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है, तो आइये आज हम आपको सेक्स के बाद योनि में जलन, सूजन और फुंसी के घरेलू इलाज बताते है।

After Sex Vagina infection : सेक्स के बाद योनि में जलन, सूजन और फुंसी के घरेलू इलाज:-

Vagina Infection in Hindi
सेक्स के बाद इन्फेक्शन के कारण और उपाय

अब आइए हम कुछ ऐसे पॉइंट पर बात करते हैं जिससे आपके योनि में होने वाली समस्या चाहे वो सेक्स के बाद हो या गर्मी की वजह से या किसी इन्फेक्शन की वजह से हो  रहा हो उसका घरेलु इलाज के कुछ टिप्स।

सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें:-

कंडोम का इस्तेमाल करने से न केवल अनचाहे गर्भपात की समस्या से समाधान मिलता है। बल्कि सेक्स के दौरान फैलने वाले बैड बैक्टेरिया की समस्या से बचने में भी मदद मिलती है। इसके लिए आप महिला या पुरुष दोनों में से कोई एक कंडोम का इस्तेमाल कर सकता है। यह आसानी से आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है। साथ ही आप इसका केवल एक बार ही इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद इसे फेक देना होता है।

गरमा गर्म सेक्स कहानी  Best Sex Position - चुदाई का सबसे बेस्ट पोजीशन

योनि इन्फेक्शन के लिए नीम का प्रयोग:-

नीम में मौजूद एंटीबैक्टेरियल गुण आपकी योनि में मौजूद बैड बैक्टेरिया को खत्म करके आपको जलन, सूजन, व् फुंसी की समस्या से बचाने में मदद करते है। इसके लिए आप नीम के पत्तो और निबोली को तोड़कर एक लीटर पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। उसके बाद इस पानी के गुनगुना रहने पर दिन में तीन चार बार अपनी योनि को अच्छे से साफ़ करें। ऐसा नियमित जब तक करें जब तक आपकी समस्या का समाधान न हो।

चन्दन का तेल योनि इंफेक्क्शन के लिए :-

एक या दो चम्मच चन्दन के तेल में एक निम्बू का रस निकाल लें। उसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके अपनी योनि पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके साफ कर लें। ऐसा नियमित दिन में दो बार तब तक करें जब तक की आपकी इस परेशानी का हल न हो जाए।

दही से योनि का घरेलु उपचार:-

दही में मौजूद गुड बैक्टेरिया आपकी योनि में होने वाले बैड बैक्टेरिया को खत्म करने में मदद करती है। इसके लिए आप रुई की मदद से अपने प्राइवेट पार्ट पर अच्छे से दही लगाएं, खासकर जहां जलन, सूजन व् फुंसी आपको परेशान कर रही है। इससे आपको ठंडक मिलेगी। आप इसका इस्तेमाल दिन में दो से तीन बार करें, और साथ ही दही को अपने आहार में भी शामिल करें इससे आपको इस समस्या से जल्दी खत्म करने में मदद मिलेगी।

नारियल का तेल और कपूर से दूर करें योनि इन्फेक्शन:-

एक कटोरी में दो से तीन चम्मच नारियल का तेल डालें, और उसमे एक कपूर को पीस कर मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से अपनी योनि पर लगाएं, और थोड़ी देर के लिए वहीँ पर छोड़ दे। उसके बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके अपनी योनि को अच्छे से साफ़ करें। ऐसा दिन में एक बार नियमित करें इससे आपको बहुत जल्दी योनि से जुडी सभी परेशानियों से राहत पाने में मदद मिलती है।

गरमा गर्म सेक्स कहानी  सेक्स को एन्जॉय करने के तरीके

सरसों का तेल योनि में अगर खुजली और जलन हो रही हो तो :-

यह तरीका पुराने समय से योनि से जुडी इस परेशानी का समाधान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप पानी से योनि को साफ करके उसे सुखाने के बाद सरसों का तेल अच्छे से लगाकर उसके बाद कोई अच्छा सा पाउडर लगाकर छोड़ दें। और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दें, ऐसा दिन में दो बार करें आपको इसका असर बहुत जल्दी दीखता है जिससे आपको जलन सूजन के साथ फुंसी की समस्या से बचने में भी मदद मिलती है।

बोरिक एसिड प्राइवेट पार्ट इन्फेक्शन के लिए :-

आपको पहले यह बता दे की यदि आप गर्भवती है तो इसका इस्तेमाल न करें, इसके अलावा इसके इस्तेमाल के लिए आप दो कप गर्म पानी कर लें। उसके बाद एक चम्मच बोरिक एसिड में उतना पानी मिलाएं की एक पतला लेप तैयार हो जाए। उसके बाद इस लेप को योनि पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो दें। नियमित इस उपाय को दिन में एक बार करने से आपको फायदा मिलता है।

सेब का सिरका योनि  इन्फेक्शन के लिए :-

गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका डाल कर दिन में दो बार अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छे से साफ़ करें। ऐसा नियमित करने से आपको योनि से जुडी इस परेशानी का समाधान करने में मदद मिलती है।

वजाइना इन्फेक्शन के लिए डॉक्टर की राय लें:-

कई बार योनि में इन्फेक्शन बढ़ने के कारण आपको एलर्जी भी हो सकती है। और इसके कारण यदि आपको अधिक दर्द का अनुभव होता है तो इस समस्या से बचने के लिए आपको बिना शर्म किए एक बार डॉक्टर्स भी राय लेनी चाहिए। क्योंकि यदि आपको वजाइनल इन्फेक्शन की समस्या है तो आप इसका उपचार डॉक्टर से करवा सकते है। और इससे आपको जल्दी योनि से जुडी परेशानी का समाधान करने में मदद मिलती है। और यदि आप इसकी केयर नहीं करते है तो इसके कारण आपको ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सेक्स के बाद योनि में जलन, सूजन और फुंसी से बचने के अन्य उपाय:-

  • सेक्स करते समय व् करने से पहला पने प्राइवेट पार्ट को अच्छे से साफ़ करें।
  • सिंथेटिक अंडरवियर की जगह कॉटन का अंडरवियर पहने।
  • योनि के लिए किसी भी तरह के खुशबूदार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
  • ज्यादा टाइट अंडरवियर न पहने।
  • सेक्स करते समय महिला को ही नहीं बल्कि पुरुष को भी अच्छे से साफ़ सफाई रखनी चाहिए।
  • जितनी बार आप बाथरूम में जाते है उतनी बार साफ पानी से योनि को साफ़ करना चाहिए।
  • चमेली के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से भी आपको सेक्स के बाद होने वाली इस परेशानी से बचे रहने में मदद मिलती है।
  • नहाते समय प्राइवेट पार्ट को अच्छे से साफ़ करके सुखाने के बाद ही कपडे पहनने चाहिए।
  • गंदे कपडे न पहले यदि आपको इन्फेक्शन की समस्या है तो दिन में दो से तीन बार अंडरवियर बदलना चाहिए।
  • यदि आपको जलन व् एलर्जी की समस्त अधिक है तो योनि में अधिक खुजली नहीं करनी चाहिए, बल्कि आपको तुरंत डॉक्टर से राय लेनी चाहिए।
गरमा गर्म सेक्स कहानी  सेक्स के दौरान की जाने वाली गलतियां

तो यदि आपको भी योनि से जुडी यह परेशानी है तो आप भी ऊपर दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इस परेशानी से बचने के लिए आपको और आपके पार्टनर दोनों को ही साफ़ सफाई का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। खासकर पीरियड्स के दौरान आपको ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपको बेहतर सेक्स सम्बन्ध बनाने में मदद मिल सके।